ECI Meeting : श्रीनगर में चीफ इलेक्शन कमिश्नर और राजनीतिक दलों की मीटिंग जारी...

ECI Meets Political Parties : इलेक्शन कमीशन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों के साथ मुलाकात कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी नुमाइंदों के साथ बातचीत हो चुकी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेशाध्यक्ष नासिर असलम वानी की अध्यक्षता में पांच सदस्यों के डेलिगेशन ने मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द असेंबली इलेक्शन कराने का मांग की.

ECI Meeting : श्रीनगर में चीफ इलेक्शन कमिश्नर और राजनीतिक दलों की मीटिंग जारी...
Stop

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में चीफ इलेक्शन कमिश्नर और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों की मीटिंग जारी है. मीटिंग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के साथ ही इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और SS संधु भी मौजूद हैं. 

इलेक्शन कमीशन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदों के साथ मुलाकात कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी नुमाइंदों के साथ बातचीत हो चुकी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदेशाध्यक्ष नासिर असलम वानी की अध्यक्षता में पांच सदस्यों के डेलिगेशन ने मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर में जल्द से जल्द असेंबली इलेक्शन कराने का मांग की. 

नासिर वानी ने इलेक्शन कमीशन के जम्मू कश्मीर दौरे और सियासी पार्टियों के नुमाइंदो से मुलाकात का खैरमकदम करते हुए उम्मीद जाहिर की है, कमीशन चिनाव को लेकर सही फैसला लिया जाएगा. वहीं, बीजेपी प्रतिनिधियों ने मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी इलेक्शन के लिए तैयार है. सीनियर बीजेपी लीडर आर.एस. पठानिया ने कहा कि पार्टी को असेंबली इलेक्शन की तारीखों के जल्द एलान किए जाने की उम्मीद है. 

इसके अलावा, पीडीपी प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात के दौरान जल्द इलेक्शन की मांग की. मीटिंग में मौजूद रहीं, सीनियर लीडर आसिया नक्काश ने कहा कि PDP ने मुन्तखब हुकूमत न होने से आम लोगों को होने वाली परेशानियों से इलेक्शन कमीशन को आगाह किया. 

आपको बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम 8 से 10 अगस्त तक जम्मू कश्मीर में रहेगी. इस दौरान, राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदो के साथ मुलाकात के अलावा, इलेक्शन कमीशन की टीम चीफ सेक्रेटरी, DGP, जिला इलेक्शन ऑफिसर और SSP के अलावा सिक्योरिटी फोर्से के सीनियर अफसरान के साथ मीटिंग कर चुनावी तैयारियों का जाएज़ा लेगी. 
  
10 अगस्त को इलेक्शन कमीशन की टीम जम्मू पहुंचेगी. यहां बहुत सी सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ उसकी मीटिंग होंगी. मीटिंग के बाद चीफ इलेक्शन कमिश्नर प्रेस से भी बात करेंगे. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. जम्मू कश्मीर में कुल 90 असेंबली सीट हैं जिनमें कश्मीर में 47 और जम्मू रीजन में 33 सीट है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io