J&K Assembly Elections : अवामी इत्तेहाद पार्टी ने किया विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान !
Awami Ittehad Party : अवामी इत्तेहाद पार्टी की पार्लियामानी अफेयर्स कमेटी ने अपने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : अवामी इत्तेहाद पार्टी ने आज पहले मरहले के इलेक्शन के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्लियामानी अफेयर्स कमेटी की ओर से जारी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं.
पार्टी ने पंपोर से अब्दुल कय्यूम मीर, त्राल से डॉ. हरबख्श सिंह, पुलवाम से सोफी इक़बाल, ज़ैनापोरा से मोल्वी फैय्याज़, डीएच पोरा से मोहम्मद आरिफ डार, देवसर से डॉ. सुहैल अहमद, डोरू शहबाद से हिलाल अहमद मलिक, अनंतनाग वेस्ट से आक़िब मुश्ताक़, अनंतनाग 44 से तौसीफ निसार को उम्मीदवार बनाया है...