Article 370 : आर्टिकल 370 की समाप्ति के पांच साल पूरे !
Abrogation of Article 370 : अनुच्छेद 370 हटाए जाने पांच साल पूरे होने पर आज जहां जम्मू-कश्मीर में बीजेपी जश्न मना रही है तो वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. वहीं, इस दौरान जम्मू कश्मीर में सिक्योरिटी को भी सख़्त कर दिया गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के 5 साल पूरे हो चुके हैं. पांच साल पहले 5 अगस्त 2019 को, केंद्र की बीजेपी सरकार ने जम्मू और कश्मीर को आर्टिकल 370 के तहत दिए गए ख़ास दर्जे को ख़त्म कर दिया.
इस स्पेशल स्टेटस का मक़सद इस इलाक़े को मुल्क के बाकी हिस्सों के साथ ज़्यादा क़रीब से जोड़ना था. इस फैसला पर मिले जुले रद्दे अमल देखने को मिला. अपोज़ीशन पार्टियों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को फैसला लेने से पहले जम्मू कश्मीर की अवाम से राय लेनी चाहिए थी.
वहीं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने पांच साल पूरे होने पर आज जहां जम्मू-कश्मीर में बीजेपी जश्न मना रही है तो वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस दिन को काला दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया है. वहीं, इस दौरान जम्मू कश्मीर में सिक्योरिटी को भी सख़्त कर दिया गया है.