8th Muharram : मुहर्रम के आठवें दिन श्रीनगर में निकला जुलूस !
Muharram Juloos : यह जुलूस गुरू बाज़ार से डलगेट इलाक़े तक निकाला गया था. पुलिस की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के बाद ज़िला इंतज़ामिया ने मुहर्रम जुलूस की इजाज़त दी थी. वहीं, 10 मुहर्रम को बोटा कदल से ज़डीबल तक मातमी जुलूस निकाला जाएगा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर में माह-ए-मुहर्रम की आठवीं तारीख पर मातमी जुलूस निकाला गया. बीते रविवार को ज़िला इंतेज़ामिया की ओर से इजाज़त मिलने के बाद, शिया मुसलमानों की ओर से मातमी जुलूस निकाला गया.
यह जुलूस गुरू बाज़ार से डलगेट इलाक़े तक निकाला गया था. पुलिस की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के बाद ज़िला इंतज़ामिया ने मुहर्रम जुलूस की इजाज़त दी थी. वहीं, 10 मुहर्रम को बोटा कदल से ज़डीबल तक मातमी जुलूस निकाला जाएगा.
गौरतलब है कि साल 1990 में आतंकवाद भड़कने के बाद श्रीनगर में रिवायती मार्गों पर मुहर्रम के 8वें और 10वें दिन जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई थी. पिछले साल 1990 के बाद पहली बार श्रीनगर में 8वें मुहर्रम पर मातमी जुलूस निकाला गया था.