Yoga Rehearsal Program : प्रधानमंत्री के योग प्रोग्राम से पहले 500 लोगों ने की योग प्रैक्टिस !
International Yoga Day : पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में योग करेंगे और इस दौरान, प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के लोग इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. वहीं, आज पुलवामा के लेक व्यू रिज़ोर्ट में स्कूली छात्रों, नौजवान और अफ़सरान ने योग किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : मुल्कभर में 10वां इंटरनेशनल योगा डे मनाने की तैयारियां ज़ोरों शोरों से जारी है. इसी कड़ी में पुलवामा में आज फाइनल रिहर्सल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें तक़रीबन 500 लोगों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में योग करेंगे और इस दौरान, प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के लोग इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. वहीं, आज पुलवामा के लेक व्यू रिज़ोर्ट में स्कूली छात्रों, नौजवान और अफ़सरान ने योग किया.
इसके अलावा, इस मौक़े पर भदरवा के चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) ने सभी लोगों से शुक्रवार को होने वाले योग प्रोग्राम में बड़ी तादाद में हिस्सा लेने की अपील की है. वहीं CEO ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि ये हमारे लिए फख्र की बात है कि पीएम मोदी कश्मीर में योग करेंगे...