PDP Lost Zainapora : अपने ही गढ़ में हार गई PDP, ज़ैनपोरा सीट पर नेशनल कान्फ्रेंस से क़रारी शिकस्त !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : PDP का गढ़ माने जाने वाले शोपियां ज़िले की ज़ैनपोरा असेंबली हल्के से इस बार नेशनल कान्फ्रेंस के कैंडिडेट शौकत हुसैन ग़नी ने जीत हासिल की है.

PDP Lost Zainapora : अपने ही गढ़ में हार गई PDP, ज़ैनपोरा सीट पर नेशनल कान्फ्रेंस से क़रारी शिकस्त !
Stop

Jammu and Kashmir : PDP का गढ़ माने जाने वाले शोपियां ज़िले की ज़ैनपोरा असेंबली हल्के से इस बार नेशनल कान्फ्रेंस के कैंडिडेट शौकत हुसैन ग़नी ने जीत हासिल की है. बता दें कि शौकत ग़नी ने 28 हज़ार से ज़्यादा वोट हासिल कर पीडीपी के ग़ुलाम मोहीउद्दीन वानी और निर्दलीय उम्मीदवार एजाज़ अहमद मीर को क़रारी शिकस्त दी. 

एजाज़ अहमद मीर 15 हज़ार वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और महज़ 6 हज़ार वोटों के साथ पीडीपी कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. 

आपको बता दें कि एजाज़ अहमद मीर इस सीट पर पिछले इलेक्शन में पीडीपी की टिकट से जीत हासिल कर एमएलए बने थे. पीडीपी से टिकट न मिलने से नाराज़ एजाज़ ने पार्टी का साथ छोड़ इलेक्शन में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लेने का फ़ैसला किया था. लेकिन उन्हें मायूसी मिली. पीडीपी के गढ़ में एनसी कैंडिडेट की जीत से पीडीपी के वजूद पर सवाल खड़े हो गए हैं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io