Breaking News : राजौरी में मिला पुराना मोर्टार शेल, सुरक्षा बलों ने किया तबाह!
Mortar Shell Found in Rajouri : राजौरी जिले में पहले भी इस तरह के पुराने विस्फोटक सामग्री मिल चुकी हैं. हाल ही में दिसंबर 2024 में थन्नामंडी इलाके के दारा पीर मकल इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान चार रिमोट-नियंत्रित आईईडी, छह यूबीजीएल ग्रेनेड, पांच डेटोनेटर और अन्य हथियार बरामद किए थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थन्नामंडी इलाके में एक पुराना और जंग लगा मोर्टार शेल मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. यह मोर्टार शेल ग्रामीणों को खेत में खुदाई के दौरान मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. बम निरोधक दस्ते ने मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया और बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया.
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे, तो वे तुरंत सुरक्षाबलों को सूचित करें और स्वयं उस वस्तु के करीब न जाएं. इस प्रकार की सतर्कता से संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सकता है.
गौरतलब है कि राजौरी जिले में पहले भी इस तरह के पुराने विस्फोटक सामग्री मिल चुकी हैं. हाल ही में दिसंबर 2024 में थन्नामंडी इलाके के दारा पीर मकल इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान चार रिमोट-नियंत्रित आईईडी, छह यूबीजीएल ग्रेनेड, पांच डेटोनेटर और अन्य हथियार बरामद किए थे.
इस हादसे के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.