Mob Attacks Leopard : कुपवाड़ा में भीड़ ने तेंदुए पर किया हमला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू!
Wildlife Department : वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सिर्फ एक ही ट्रैंक्विलाइज़र गन (बेहोशी की गोली मारने वाली बंदूक) है, जिससे ऐसे ऑपरेशन काफी मुश्किल हो जाते हैं. कर्मचारियों की कमी और जरूरी उपकरणों के न होना विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बटापोरा क्रालपोरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ एक शेड (छप्पर) में फंसा मिला. जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि, लोगों ने तेंदुए को डराने और भगाने की कोशिश में उस पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया.
तेंदुआ डरा हुआ था और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ लगातार उसे नुकसान पहुंचाने में लगी रही. इस बीच, वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की टीम को खबर दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि, टीम को तेंदुए को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि लोग उनके काम में बाधा डाल रहे थे.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सिर्फ एक ही ट्रैंक्विलाइज़र गन (बेहोशी की गोली मारने वाली बंदूक) है, जिससे ऐसे ऑपरेशन काफी मुश्किल हो जाते हैं. कर्मचारियों की कमी और जरूरी उपकरणों के न होना विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ा है.
वन विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी इलाके में जंगली जानवर नजर आए, तो वे खुद उसे डराने या मारने की कोशिश न करें. इसके बजाय, तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचित करें, ताकि जानवर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके और इंसानों की भी जान को खतरा न हो.
समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा है कि हमें जानवरों के साथ दया और समझदारी से पेश आना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि वन विभाग को जरूरी संसाधन और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके...