Panchayat Election : पंचायत चुनाव से पहले जेडीयू शोपियां की बड़ी बैठक, संगठन को मजबूत करने की रणनीति तैयार !
JDU Workers Meeting : पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पार्टी की गांव-गांव तक पहुंच बनाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा की गई.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : घाटी में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की शोपियां यूनिट ने एक अहम बैठक आयोजित की. बैठक का मकसद ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करना और जनसमर्थन बढ़ाना था.
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती देने पर जोर
पार्टी कार्यकर्ताओं की इस बैठक में जिला अध्यक्ष मशूक अहमद, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में चर्चा हुई कि कैसे पार्टी की पहुंच गांव-गांव तक बनाई जाए और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए.
पब्लिक आउटरीच बढ़ाने पर दिया गया जोर
जिला अध्यक्ष मशूक अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर सक्रियता ही पार्टी की जीत की कुंजी होगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें हल करने के प्रयास करने की अपील की.
नौजवान नेताओं से आगे आने की अपील
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि नौजवान और जोश से भरे लोग राजनीति में आगे आएं और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में काम करें. पार्टी नेताओं ने कहा कि एकजुटता और समन्वय ही चुनावी चुनौतियों से निपटने का सबसे बड़ा हथियार है.
चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान तेज करने का संकल्प
बैठक के आखिर में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि JDU अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज करेगा. पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जनसभाएं करेंगे, जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे और JDU की नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करेंगे.
पार्टी नेताओं ने उम्मीद जताई कि मजबूत रणनीति और संगठित प्रयासों से जेडीयू आगामी पंचायत चुनावों में प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराएगा...