PHE Wagers Protest : पेंडिंग सैलरी और परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर PHE डेली वेजर्स का जोरदार प्रदर्शन!

Public Health Engineering : एसोसिएशन के अध्यक्ष मकबूल हुसैन ने कहा, "हम दिन-रात मेहनत कर जिले के हर कोने में पानी पहुंचा रहे हैं. लेकिन सरकार हमें वक्त पर तनख्वा तक नहीं दे रही. महीनों से सैलरी रुकी हुई है, जिससे हमारे परिवार भुखमरी की कगार पर हैं."

PHE Wagers Protest : पेंडिंग सैलरी और परमानेंट नौकरी की मांग को लेकर PHE डेली वेजर्स का जोरदार प्रदर्शन!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर सरकार के खिलाफ पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) डिपार्टमेंट के डेली वेजर्स ने सोमवार सुबह पुंछ में जोरदार धरना किया. बता दें कि ये प्रदर्शनकारी पेंडिंग सैलरी और परमानेंट नौकरी की अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे.  

कृष्णा चंद्र गार्डन में जुटे सैकड़ों मजदूर 

पुंछ डेली वेजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मकबूल हुसैन के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों मजदूर कृष्णा चंद्र गार्डन में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मजदूरों ने प्लेकॉर्ड उठाकर अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की.  

‘हम प्यास बुझा रहे, लेकिन खुद बेहाल’ 

एसोसिएशन के अध्यक्ष मकबूल हुसैन ने कहा, "हम दिन-रात मेहनत कर जिले के हर कोने में पानी पहुंचा रहे हैं. लेकिन सरकार हमें वक्त पर तनख्वा तक नहीं दे रही. महीनों से सैलरी रुकी हुई है, जिससे हमारे परिवार भुखमरी की कगार पर हैं."  

‘पानी की सप्लाई रोकने को मजबूर होंगे’
 
प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं कीं, तो जिले में पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ सैलरी की बात नहीं है, यह हमारे भविष्य का भी सवाल है. अगर सरकार हमें नजरअंदाज करती रही, तो हमें कड़े कदम उठाने होंगे."  

सरकारी कर्मचारियों जैसा हक क्यों नहीं? 
  
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सालों से सर्विस करने के बावजूद वे अस्थायी कर्मचारी हैं. उन्हें सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं और सुरक्षा नहीं मिलती. ऐसे में, मजदूरों ने सरकार से तत्काल रुकी हुई सैलरी जारी करने और नौकरी को पक्के करने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की.  

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और तेज होगा...

Latest news

Powered by Tomorrow.io