Gaddar Zampathri : शोपियां के ज़ामपथरी को प्रशासन की तवज्जो का इंतज़ार, घाटी में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की कमी !

J&K Tourism : अपनी कुदरती ख़ूबसूरती और टूरिज्म का केंद्र बनने की क्षमता के बावजूद ये इलाक़ा विकास से दूर है. इलाके के लोगों का आरोप है कि जामपथरी सरकार और प्रशासन की नज़र अंदाज़ी का शिकार हो रहा है.

Gaddar Zampathri : शोपियां के ज़ामपथरी को प्रशासन की तवज्जो का इंतज़ार, घाटी में इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की कमी !
Stop

Jammu and Kashmir : शोपियां का बेहद ख़ूबसूरत टूरिस्ट प्लेस ज़ामपथरी प्रशासन और सरकार की तवज्जो का इंतेज़ार कर रहा है. जिससे इस इलाक़े में टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. 

दरअसल, अपनी कुदरती ख़ूबसूरती और टूरिज्म का केंद्र बनने की क्षमता के बावजूद ये इलाक़ा विकास से दूर है. इलाके के लोगों का आरोप है कि जामपथरी सरकार और प्रशासन की नज़र अंदाज़ी का शिकार हो रहा है. 

आपको बता दें कि शानदार पहाड़ों के बीच स्थित ज़ामपथरी, शहर की ज़िंदगी की हलचले से एक पुरसुकून माहौल पेश करता है. लेकिन इंफ्रास्टक्चर और सुविधाओं की कमी टूरिस्ट्स के लिए एक अहम चैलेंज है. इस इलाक़े को सरकार और इंतज़ामिया की तवज्जो की ज़रूरत है. जिससे की यहां टूरिज़्म बूस्ट हो सके और स्थानीय कारोबार को भी बढ़ावा मिल सके.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io