PDP Candidate List : विधानसभा उम्मीदवारों की पहले लिस्ट के बाद PDP नेताओं में नाराज़गी...
J&K Assembly Elections : बीते दिनों पीडीपी ने त्राल समेत आठ असेंबली हल्कों के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. जिसमें, बिजबेहड़ा से इल्तिजा मुफ्ती और पुलवामा से वहीद उर रहमान पर्रा का नाम भी शामिल है. पीडीपी की ओर से अब तक 24 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही पीडीपी में बगावत के सुर उभरने लगे हैं. दरअसल, त्राल असेंबली हल्के में पीडीपी का एक धड़ा मोहम्मद रफीक नाइक को टिकट दिए दिए जाने की मुखालिफत कर रहा है.
लतीफ अहमद भट भी इस सीट से टिकट के उम्मीदवार थे. लतीफ अहमद का कहना है कि पार्टी ने एक शख्स को टिकट दिया है जो कुछ दिनों पहले तक PDP का मेम्बर भी नहीं था. लतीफ अहमद ने पार्टी आला कयादत से अपने फैसले पर नजर सानी की अपील करते हुए कहा कि अगर टिकट नहीं बदला गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत पैगाम जाएगा और पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.
आपको बता दें कि बीते दिनों पीडीपी ने त्राल समेत आठ असेंबली हल्कों के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. जिसमें, बिजबेहड़ा से इल्तिजा मुफ्ती और पुलवामा से वहीद उर रहमान पर्रा का नाम भी शामिल है. पीडीपी की ओर से अब तक 24 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है.