Sakeena Itoo : पुलवामा जिला अस्पताल का औचक दौरा करने पहुंची मंत्री सकीना इटू...

Surprise Visit in District Hospital : जम्मू-कश्मीर में एजुकेशन और हेल्थ तथा सोशल वेलफेयर मिनिस्टर सकीना इटू आज अचानक ही साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में अस्पताल का दौरा करने पहुंची.

Sakeena Itoo : पुलवामा जिला अस्पताल का औचक दौरा करने पहुंची मंत्री सकीना इटू...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में एजुकेशन और हेल्थ तथा सोशल वेलफेयर मिनिस्टर सकीना इटू आज अचानक ही साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में अस्पताल का दौरा करने पहुंची.  

सकीना इटू के दौरे के वक्त उनके साथ राजपोरा विधायक गुलाम मोहुदीन मीर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत कयूम, पलवामा के ADC, जिला ACR, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और हेल्थ डिपार्टमेंट के अन्य सीनियर अफसरान भी मौजूद रहे... 

जम्मू-कश्मीर सरकार में हेल्थ मिनिस्टर सकीना इटू ने अपने इस दौरे पर पुलवामा जिला अस्पताल में काम काज और कार्य-प्रणाली पर गौर किया. 

सकीना इटू ने जिला अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का दौरा किया तथा अस्पताल के विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि वे कड़ाके की ठंड के दौरान इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर मेडिकल सहूलत मुहैया करने के लिए पूरी कोशिश करें. 

सकीना इटू ने इस दौरान, अस्पताल के स्टाफ से कहा कि पुलवामा का जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतरीन मेडिकल सर्विस मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी सुधार की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा सकें. सकीना इटू आगे कहती हैं, अस्पताल के कुछ विभागों में जगह की कमी है और उन्हें विस्तार की आवश्यकता है. जिसको लेकर, पहली प्रॉयरोरिटी के साथ काम किया जाएगा.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io