Aga Ruhullah Mehdi : "BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी NC" - आगा रूहुल्ला मेहदी !
Jammu Kashmir Assembly Intekhab 2024 : श्रीनगर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने शनिवार को ऐसी ही एक रैली में कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में सियासी दलों का चुनाव प्रचार जारी है. इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी भी जमकर चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं.
श्रीनगर से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने शनिवार को ऐसी ही एक रैली में कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी BJP के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाएगी.
बता दें कि राजपोरा असेंबली हल्के से पार्टी उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद मीर की हिमायत में चुनावी रैली से खिताब करते हुए रूहुल्ला मेहदी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी जैसी गल्ती नहीं करेगी.
श्रीनगर सांसद ने कहा कि BJP हर कीमत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराना चाहती है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि इस मंसूबे को हासिल करने के लिए ही केंद्र की BJP सरकार इलाकाई पार्टियों और आज़ाद उम्मीदवारों की मदद कर रही है...