Sajjad Gani Lone : MLA सज्जाद लोन ने किया हंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का दौरा !
Sajjad Gani visits Medical College : विधायक सज्जाद गनी ने मरीज़ों के साथ उनके परिवार वालों से बातचीत कर उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की और उन्हें यक़ीन दिलाया की यहां जल्द से जल्द मरीज़ों को बेहतर सहेत सुवाधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और हंदवाड़ा के नए विधायक सज्जाद गनी लोन ने शनिवार को हंदवाड़ा में सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और यहां मरीज़ों को दी जानी वाली मेडिकल सुविधाओं का जाएज़ा लिया.
इस दौरान, उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और जिला अस्पताल के सुप्रिटेंडेंट भी मौजूद थे. विधायक सज्जाद गनी ने मरीज़ों के साथ उनके परिवार वालों से बातचीत कर उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की और उन्हें यक़ीन दिलाया की यहां जल्द से जल्द मरीज़ों को बेहतर सहेत सुवाधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही मरीज़ के परिवार वालों के लिए भी ख़ास इंतज़ामात किए जाएंगे...