Elections Preparation : चुनावी तैयारियों का जाएजा लेने वागूरा पहुंचे बारामूला DEO मिंगा शेरपा...
JK Assembly Elections: मिंगा शेरपा ने असेंबली हल्के के अलग-अलग पोलिंग स्टेशन का भी मुआयना किया. आपको बता दें कि शुमाली कश्मीर में तीसरे मरहले यानी एक अक्तूबर को वोटिंग होनी है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर इंतेजामिया अपनी तैयारियों को आखिरी शक्ल देने में जोर शोर से जुटा हुआ है. ऐसे में, बारामूला के जिला इलेक्शन ऑफिसर मिंगा शेरपा ने शुक्रवार को वागूरा क्रीरी असेबली हल्के का दौरा कर चुनावी तैयारियों का जाएजा लिया.
इस दौरान उन्होंने असेंबली हल्के के अलग-अलग पोलिंग स्टेशन का भी मुआयना किया. आपको बता दें कि शुमाली कश्मीर में तीसरे मरहले यानी एक अक्तूबर को वोटिंग होनी है. इस मौके पर असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य सीनियर अहलकार भी मौजूद थे...