Agricultural Tour : बाग़बानी के नए तरीक़े सीखने निकले बारामूला के किसान !
Centre For Excellence Tour : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के दूर दराज़ा इलाक़ों से आज 150 किसानों को बागवानी के नए तौर तरीक़े सीखने के लिए श्रीनगर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के टूर पर रवाना किया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के दूर दराज़ा इलाक़ों से आज 150 किसानों को बागवानी के नए तौर तरीक़े सीखने के लिए श्रीनगर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के टूर पर रवाना किया गया. बारामूला के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर (DC) मिंगा शेरपा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ऐसे में, टूर पर जा रहे किसानों का कहना था कि इस टूर से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिससे वे और बेहतर बागवानी कर सकेंगे. किसानों ने कृषि विभाग और सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सरकार के ज़रिए खेती को बढ़ावा देने के लिए जो स्कीम्स चलाई गई है वह काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं और किसानों को उनका फ़ायदा भी पहुंच हो रहा है...