Loksabha Election : नौजवानों को वोट की अहमियत बताने के लिए वोटर्स अवेयरनेस रैली का आयोजन...

Bandipore Voters Awareness Program : लोकसभा चुनाव 2024 में वोटर्स के लिए जागरूकता मुहिम. ज़िला इंतेजामिया की पहल पर अवेयरनेस रैली. SVEEP के तहत निकाली गई रैली.

Loksabha Election : नौजवानों को वोट की अहमियत बताने के लिए वोटर्स अवेयरनेस रैली का आयोजन...
Stop

Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को वोटिंग राइट्स को लेकर जागरूक करने के लिए बांदीपोरा जिला इंतेजामिया की तरफ से एक रैली निकाली गई . बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर शकील उर रहमान ने शनिवार को इस रैली को हरी झंडी दिखाई . 

बता दें कि इस रैली में NCC कैडेट्स, NSS वालंटियर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और  BLO के अलावा CRPF बैंड और पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए . 

गौरतलब है कि निशात पार्क से शुरू हुई ये रैली शेर ए कश्मीर स्टेडियम पर जाकर खत्म हुई . Systematic Voters' Education and Electoral Participation मुहिम के तहत इस रैली का उद्घाटन किया गया था. 

वहीं, इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा वोटर्स के अपने वोटिंग राइट्स के इस्तेमाल से ही जम्हूरी अमल मजबूत होता है. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io