Breaking News : शोपियां जिले के कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि, फसल बर्बाद और किसान परेशान !
Hailstorm in Shopian : आज सुबह तकरीबन 15-20 मिनट तक जमकर जारी रहने वाली इस ओलावृष्टि में सेब के बागानों और फसलों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. इससे किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शुक्रवार सुबह साउथ कश्मीर के शोपियां जिले के हीरपोरा, बोहरीहल्लान और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि ने इलाके की फसलों को तबाह कर दिया. जिससे इलाके के स्थानीय किसान परेशान हैं.
गौरतलब है कि तकरीबन 15-20 मिनट तक जमकर जारी रहने वाली इस ओलावृष्टि में सेब के बागानों और फसलों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. इससे किसानों की समस्याएं बढ़ गई हैं.
इलाके के लोगों ने बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश जारी रही और शोपियां जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई. जिससे जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तापमान में और गिरावट आई.
गौरतलब है कि शोपियां जिले की 80 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बागवानी और किसान पर निर्भर है. ऐसे में, ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं...