Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में नरसंहार करने वाले दहशतगर्दों का स्केच जारी...
Sketches of Terrorists : सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. आतंकियों की पहचान के लिए तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं, जिनमें उनके चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. इन सुरागों की मदद से जल्द ही आतंकियों को पकड़ने की उम्मीद है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार शाम एक दहशतगर्दाना हमला हुआ. चार से छह आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें तकरीबन 28 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए. मारे गए लोगों में ज्यादातर भारतीय टूरिस्ट थे, साथ ही दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. इस संगठन ने दावा किया कि यह हमला कश्मीर में जनसांख्यिकीय बदलावों के विरोध में किया गया है.
चश्मदीद लोगों के मुताबिक, हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और उन्होंने पर्यटकों से नाम पूछकर उन पर गोली चलाई. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों ने जानबूझकर गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ इमरजेंसी बैठक की.
फिलहाल, सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है. आतंकियों की पहचान के लिए तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए गए हैं, जिनमें उनके चेहरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. इन सुरागों की मदद से जल्द ही आतंकियों को पकड़ने की उम्मीद है. '
गौरतलब है कि इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा हुई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित कई विश्वस्तरीय नेताओं ने इस घटना की आलोचना की और भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है.
यह हमला कश्मीर में हाल के वर्षों में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.