Terrorist Hideout Busted : माछिल में आतंकी ठिकाना निस्तो नाबूद, भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद!

Search Operation in Kupwara : स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) कैंप माछिल और भारतीय सेना की 12 सिखलाई यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाया. यह ऑपरेशन सेडोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल (संशा बेहक के जंगल क्षेत्र) में किया गया, जो पुलिस थाना कुपवाड़ा और पुलिस पोस्ट माछिल के अंतर्गत आता है.

Terrorist Hideout Busted : माछिल में आतंकी ठिकाना निस्तो नाबूद, भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का एक ठिकाना ढूंढ निकाला और उसे ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई खासतौर पर खूफिया जानकारी के आधार पर की गई थी.

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) कैंप माछिल और भारतीय सेना की 12 सिखलाई यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाया. यह ऑपरेशन सेडोरी नाला, मुश्ताकाबाद माछिल (संशा बेहक के जंगल क्षेत्र) में किया गया, जो पुलिस थाना कुपवाड़ा और पुलिस पोस्ट माछिल के अंतर्गत आता है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक आतंकी ठिकाना मिला, जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. बरामद सामग्री में 5 AK-47 राइफलें, 8 AK-47 मैगजीन, 1 पिस्टल, 1 पिस्टल मैगजीन, 660 राउंड AK-47 की गोलियां, 1 पिस्टल राउंड और 50 राउंड M4 राइफल की गोलियां शामिल हैं.

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह बरामदगी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. समय पर कार्रवाई करके सुरक्षा बलों ने न सिर्फ एक बड़ा खतरा टाला है, बल्कि इलाके में शांति और सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया है.

इस सफल ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित किया है कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं. 

फिलहाल इस मामले की गहन जांच जारी है और इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io