Farooq Abdullah : पाकिस्तान पर भड़के NC चीफ फारूक अब्दुल्ला, बोले- अब पाकिस्तान का वहम तोड़कर रहेंगे!

Farooq Abdullah on Pahalgam : फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि वह अब पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से बात करके हम पीड़ित परिवारों को क्या जवाब देंगे? क्या बातचीत से उन लोगों को इंसाफ मिलेगा जिन्होंने अपनों को खो दिया है?"

 Farooq Abdullah : पाकिस्तान पर भड़के NC चीफ फारूक अब्दुल्ला, बोले- अब पाकिस्तान का वहम तोड़कर रहेंगे!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले के बाद जम्मू में विधानसभा सत्र के दौरान नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद की कड़ी निंदा की. इसी दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि वह अब पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से बात करके हम पीड़ित परिवारों को क्या जवाब देंगे? क्या बातचीत से उन लोगों को इंसाफ मिलेगा जिन्होंने अपनों को खो दिया है?" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इंसानियत को शर्मसार किया है और अब भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "1947 में हमने पाकिस्तान में जाने से इनकार किया था और आज भी हम अपने फैसले पर कायम हैं. पाकिस्तान अभी तक यह समझ नहीं पाया कि उसकी घटिया हरकतों से हम कमजोर नहीं, बल्कि और मजबूत हो रहे हैं. हम पाकिस्तान को जरूर सबक सिखाएंगे."

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी विधानसभा में भावुक नजर आए. उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के नाम पढ़े और कहा कि इस हमले ने पूरे जम्मू-कश्मीर को झकझोर दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहली बार उन्होंने देखा है कि कठुआ से श्रीनगर तक लोग खुद सड़कों पर उतर आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अब शांति चाहते हैं, न कि आतंक का डर. उमर अब्दुल्ला ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कश्मीर को अकेला न छोड़ें, बल्कि यहां के लोगों के भरोसे को और मजबूत करें.

इसके अलावा, जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र में मौजूद सभी नेताओं ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया...


 

Latest news

Powered by Tomorrow.io