Mann Ki Baat : अनंतनाग के लोगों ने सुनी पीएम के "मन की बात"
PM Modi Mann Ki Baat : रफीक वानी के साथ अनंतनाग की जिला नायब सद्र प्रियंका मलिक भी मौजूद थीं. जिन्होंने वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस सेशन में पीएम की बातों को सुनकर लोग उनसे काफी प्रभावित हुए.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : कश्मीर बीजेपी के सह प्रभारी मोहम्मद रफीक वानी ने अनंतनाग के ब्रिंटी बटापोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” के स्पेशल सेशन का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में स्थानीय लोग शामिल हुए और प्रोग्राम का लुत्फ उठाया...
रफीक वानी के साथ अनंतनाग की जिला नायब सद्र प्रियंका मलिक भी मौजूद थीं. जिन्होंने वहां मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया. इस सेशन में पीएम की बातों को सुनकर लोग उनसे काफी प्रभावित हुए.
रफीक वानी ने अनंतनाग के लोगों में एकता और जागरूकता की भावना को बढ़ावा देने में इस तरह के समारोहों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने सभी को इलाके के विकास के मकसद से भविष्य की चर्चाओं और पहलों में एक्टिव रहने की बात कही...