Drug Peddler Arrested : अनंतनाग पुलिस का ड्रग माफियाओं पर बड़ा एक्शन! 07 किलो गांजा भूसी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार...

Anantnag Police : अनंतनाग पुलिस ने साल 2024 में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ रिकॉर्ड कार्रवाई की है. जिसमें, 185 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया. 123 केस दर्ज किए गए और 126 चार्जशीट दाखिल की गईं. साथ ही, 26.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

Drug Peddler Arrested : अनंतनाग पुलिस का ड्रग माफियाओं पर बड़ा एक्शन! 07 किलो गांजा भूसी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार...
Stop

Jammu and Kashmir : जिले में ड्रग तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनंतनाग पुलिस ने बुधवार को दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और तकरीबन 7 किलोग्राम गांजे की भूसी बरामद की. यह ऑपरेशन पुलिस की सक्रिय निगरानी और समुदाय की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है.   

बता दें कि आज दोपहर ऐशमुकाम पुलिस की टीम ने बुद्रेशन इलाके में नाका लगाया. नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया. तलाशी में ओवैस मंसूर भट (मंज़ूर अहमद भट का बेटा) और ग़ुलाम मोहम्मद भट (अब्दुल रज़ाक़ भट का बेटा) के कब्ज़े से 07 किलो गांजे की भूसी बरामद हुई.  

इस मामले में FIR No. 04/2025 (NDPS Act की धारा 8/20/29 के तहत) दर्ज कर जांच शुरू की गई है.  

पुलिस का सख़्त रुख

गौरतलब है कि अनंतनाग पुलिस ने साल 2024 में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ रिकॉर्ड कार्रवाई की है. जिसमें, 185 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया. 123 केस दर्ज किए गए और 126 चार्जशीट दाखिल की गईं. साथ ही, 26.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.  

ऐशमुकाम: ड्रग रैकेट का गढ़? 

आपको बता दें, यह इलाका पहले भी ड्रग केसों में सुर्खियों में रहा है. नवंबर 2024 में यहां 750 ग्राम गांजा पाउडर और 8 किलो भूसा बरामद किया गया था. पुलिस का कहना है, "इलाके के लोगों की मदद से हम ड्रग माफियाओं को जड़ से खत्म करेंगे."   

क्यों है चिंता की बात ? 
  
घाटी के नौजवान अक्सर पोस्ता भूसी को सस्ते नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. पुलिस के मुताबिक, ड्रग तस्कर नए रूट्स और तरीके अपना रहे हैं, लेकिन नाकेबंदी और टेक्नोलॉजी से उन पर नकेल कसी जा रही है.  

जनता से अपील

पुलिस ने आम लोगों से स्थानीय थाने में ड्रग तस्करी की खबर देने की गुजारिश की है. एक अधिकारी ने कहा, "आपकी एक छोटी सी जानकारी समाज को ड्रग के अंधेरे से बचा सकती है."   

Latest news

Powered by Tomorrow.io