Pak Drone in Jammu : पाकिस्तान की 'ड्रोन' साज़िश एक बार फिर नाकाम, गुलपुर-मेंढर इलाके में हुई घुसपैठ की कोशिश
Infiltration of two Pakistani drones : पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के सलोतरी और मेंढर सेक्टर के बलनोई में LoC पर पाकिस्तानी ड्रोन घुसपैठ की कोशिश मे थे. लेकिन सेना ने फायरिंग कर इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब सेना ने पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम की.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Pakistan : पाकिस्तान की एक और ड्रोन साज़िश नाकाम हो गई है. एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना के बहादुर जवानों ने पाक के सारे मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है.
सामने आई जानकारी की माने तो, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा से अंदर दाखिल हो गए हालांकि बीएसएफ जवानों ने इन दोनों ही ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ डाला.
घुसपैठ की ये घटनाएं जिले के गुलपुर सेक्टर के सलोतरी और मेंढर सेक्टर के बलनोई की है. लेकिन सेना की फायरिंग की वजह से ये दोनों ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट लगए लेकिन इसके बाद इन दोनों ही इलाकों ने सेना ने तलाशी अभियान शुरु कर दिया, इस बात को पुख्ता करने के लिए कि, ड्रोन के जरिए कहीं भारत में हथियार या नशीले पदार्थ की खेत तो नही गिराई गई है. क्योंकि खुफिया एंजेंसी के माध्यम से सेना को ऐसी सूचनाएं मिल चुकी हैं कि प्रदेश में ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशीले पदार्थ, हथियार और विस्फोटक सामग्री की तस्करी की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि बलनोई और गुलपुर सेक्टर, दोनों ही इलाकों में ड्रोन शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे दाखिल हुआ था. लेकिन सेना की फायरिंग की वजह से घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही है.
आपको बता दें कि, पिछले एक सप्ताह में ये दूसरी बार है जब ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ. 12 फरवरी को पुंछ के मनकोट में भी ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश की जा चुकी है. उस वक्त भी सेना के बहादुर जवानों ने वक्त रहते गोलीबारी कर, उस ड्रोन को खदेड़ डाला था.
लेकिन भले ही सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारत सीमा से दाखिल होने से रोक दिया मगर सप्ताह में एक के बाद एक ड्रोन के भारत में दाखिल होने की इन घटनाओं ने सेना को और ज्यादा अलर्ट कर दिया है. ऐसे में इन इलाकों में सर्च अभियान तेज़ कर दिया गया है.