जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में होगी बर्फबारी, जान ले मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर में 26 से 28 जनवरी के बीच कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं.

जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में होगी बर्फबारी, जान ले मौसम का हाल
Stop

Jammu Kashmir News: कश्मीर (Kashmir)में भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग केअनुसार मुताबिक श्रीनगर (Srinagar)शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जो पिछले दिन के न्यूनतम तापमान से थोड़ा अधिक है.  वहीं, न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री नीचे और उत्तरी कश्मीर  4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर में 40 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. लेकिन अभी थोड़ी राहत है, कश्मीर में लगातार शीतलहर चलती रही है, तापमान बेहद नीचे चला जाता है, जिससे जलाशयों के साथ-साथ पानी के पाइप में बर्फ जम जाता है. कश्मीर में कुछ वक्त सें सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर में सिर्फ 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. लेकिन जनवरी के पहले 20 दिनों में घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश नहीं हुई है.बर्फ की वजह से रात ठंड बढ़ जाती है. कश्मीर में अधिकतम तापमान 4.7 से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. जो इस वक्त मौसम के सामान्य तापमान से ऊपर है. 'चिल्लई-कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा. उसके बाद 20 दिन की 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन की 'चिल्लई-बच्चा' की अवधि चलेगी .

इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह घाटी में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती  है. और लंबे समय से जारी शुष्क दौर खत्म हो जाएगा. उसने यह भी कहा कि 24 जनवरी  मौसम  शुष्क होने की संभावन है.  वहीं,  25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में  हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग  का कहना है, 26-28 जनवरी तक, जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाको में  हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 29-31 जनवरी तक, कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io