Srinagar : श्रीनगर में 18 जगहों पर SIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई

SIA Raid in Srinagar : बुधवार को टेरर फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर में 18 अलग-अलग जगहो में छापेमारी की गई है. 

Srinagar : श्रीनगर में 18 जगहों पर SIA का छापा, टेरर फंडिंग मामले में कार्रवाई
Stop

जम्मू-कश्मीर SIA Raid : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. बुधवार को टेरर फंडिंग मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर में 18 अलग-अलग जगहो में छापेमारी की गई है. 

एक अधिकारी ने बताया कि एसआईए  श्रीनगर में 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है. श्रीनगर के  'विन प्लेसमेंट' रावलपोरा, 'खिदमत प्लेसमेंट' रावलोपोरा, मदीहा प्लेसमेंट रामबाग, सुपरमैन प्लेसमेंट, चानपोरा इलाके के साथ जिले के अन्य स्थानों पर एजेंसी की टीम पहुंची हैं और तलाशी की जा रही है. 

बता दें कि ये कार्रवाई, कानून की उचित धाराओं के तहत 2024 की FIR संख्या 01 के तहत की गई है.  अधिकारी ने कहा, ये तलाशी विशेष अदालत द्वारा जारी तलाशी वारंट के अनुसरण में की जा रही है और इस मामले पर ज्यादा जानकारी बाद में अपडेट की जाएगी. 

वैसे आपको बता दें कि, टेरर फंडिंग मामले में पिछले काफी वक्त से जम्मू कश्मीर में एसआईए की छापेमारी चल रही है. कुछ वक्त पहले भी बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग, और पुलवामा में कई जगहों पर छापेमारी की गई थी और कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए. और अब एक बार फिर इस मामले में श्रीनगर में कार्रवाई शुरु हुई है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io