Shiv Sena UBT : शिवसेना ने जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने की मांग की...
Jammu To Be Permanent Capital : शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जम्मू कश्मीर इकाई ने जम्मू को प्रदेश की परमानेंट राजधानी बनाने की मांग की. शिवसेना ने कहा कि जम्मू का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा के नेताओं को इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाना चाहिए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) की जम्मू यूनिट ने सोंमवार को प्रदर्शन करते हुए जम्मू को स्थायी (Permanent Capital) राजधानी बनाने की मांग की है.
दरअसल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की राजधानी बनाने के लिए जम्मू बिल्कुल उत्तम जगह है. यहां मौसम की मार भी नहीं पड़ती और आतंकवाद भी कश्मीर के बराबर नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिना किसी परेशानी के साल के 365 दिन जम्मू में सरकार कामकाज कर सकती है. चाहे जो मौसम हो या फिर आतंकवाद की समस्या, यहां की स्थिति बिल्कुल अनुकूल है.
वहीं, मनीष साहनी ने बीजेपी के चुने हुए विधायकों से भी कहा कि वह उमर सरकार के सामने इस मुद्दे को विशेष तौर पर रखें.