PM J&K Visit: कल जम्मू जाएंगे PM मोदी, जिले की सुरक्षा बढ़ाने के लिए किए गए ये पुख्ता इंतज़ाम

Security tightened in Jammu : जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार ने आदेश जारी कर जिले में 20 फरवरी तक पैराग्लाइडिंग सहित ड्रोन, रिमोट कंट्रोल माइक्रो एयरक्राफ्ट जैसे उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही, हॉट एयर बैलून को भी बैन किया गया है.

PM J&K Visit: कल जम्मू जाएंगे PM मोदी, जिले की सुरक्षा बढ़ाने के लिए किए गए ये पुख्ता इंतज़ाम
Stop

जम्मू-कश्मीर PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर जाएंगे. जहां वो विकास की एक और तस्वीर पूरी दुनिया के सामने पेश करेंगे. ऐसे में उनका ये दौरा खूब सुर्खियों में है. इसी कडी में जानकारी मिली है कि पीएम के इस दौरे में किसी तरह की कोई सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए कई कड़े सुरक्षा इंतज़ामात किए गए हैं. 

जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार ने आदेश जारी कर जिले में 20 फरवरी तक पैराग्लाइडिंग सहित ड्रोन, रिमोट कंट्रोल माइक्रो एयरक्राफ्ट जैसे उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही, हॉट एयर बैलून को भी बैन किया गया है. एमए स्टेडियम को नो फ्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है. 

उधर, एयरपोर्ट से लेकर मौलाना आज़ाद स्टेडियम तक सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नज़र है. स्टेडियम के पूरे इलाका को सील किया है वहीं, आसपास के घरों में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करने के साथ ही शॉर्प शूटर्स को तैनात किया गया है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की मदद से आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे के दौरान चार दिन तक जिले में हाई अलर्ट है. रैली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करते हुए एसपीजी, एनएसजी, एसओजी, पुलिस, सीआरपीएफ और आईटीबीपी जवान तैनात किए गए हैं. इस बीच रविवार को एसओजी की टीमों ने डोगरा चौक, ज्यूल चौक, कैनाल रोड और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की अच्छे तरीके से जांच की है. 

वहीं, होटलों में बिना सत्यापन और पहचान पत्र के किसी को कमरा न देने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा, कॉलेजों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रीह है. बिना आई कार्ड के किसी को भी प्रवेश नही मिल रहा है.  

आपको बता दें कि, जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में पीएम पब्लिक रैली का संबोधन करेंगे. और साथ ही प्रदेश को कई परियोजनाओं का तोहफा देंगे जिसपर देश-विदेश में सबकी नज़र रहेगी. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io