Republic Day: गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ा दी गई कुलगाम की सुरक्षा, अधिकारियों ने किए ये इंतेजाम...
Security Tighten in J&K: रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलगाम में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और गाड़ियों की तलाशी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी गाड़ियों को रोककर चेकिंग करते नजर आ रहे हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, 26 जनवरी के मौके पर जम्मू-कश्मीर में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतेजाम करे जा रहे हैं.
वहीं, शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह से पहले, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके साथ ही मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलगाम में कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं और गाड़ियों की तलाशी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी गाड़ियों को रोककर चेकिंग करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कुलगाम के एसएसपी, आईपीएस साहिल सारंगल के ऑर्डर पर कुलगाम पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले तलाशी तेज कर दी है. ऐसे में मीरबाजार सहित अलग-अलग जगहों पर तलाशी की अभियान जारी है.
वहीं, कुलगाम में 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह, जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा.