Republic Day: रिपब्लिक डे से पहले भद्रवाह में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च, 26 जनवरी को होगी सिक्योरिटी टाइट...

Para Military Forces Flag March: सुरक्षाबलों द्वारा आयोजित इस फ्लैग मार्च का मकसद, भद्रवाह शहर में शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस उत्सव मानाया जाना है. बता दें कि सीमावर्ती जिले राजौरी और पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पहाड़ी जिले में भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.

Republic Day: रिपब्लिक डे से पहले भद्रवाह में सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च, 26 जनवरी को होगी सिक्योरिटी टाइट...
Stop

Jammu and Kashmir: भारत का 75वां रिपब्लिक डे नजदीक है. ऐसे में रिपब्लिक डे से पहले जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी में पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय सेना ने गुरुवार को एक फ्लैग मार्च निकाला. 

दरअसल, सुरक्षाबलों द्वारा आयोजित इस फ्लैग मार्च का मकसद, भद्रवाह शहर में शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस उत्सव मानाया जाना है. बता दें कि सीमावर्ती जिले राजौरी और पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पहाड़ी जिले में भी पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है.

वहीं, CRPF की 33वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर डी एस नेगी और 2IC 4RR लेफ्टिनेंट कर्नल समीर के साथ फ्लैग मार्च का नेतृत्व करने वाले SP भद्रवाह विनोद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की भद्रवाह घाटी में सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने और गणतंत्र दिवस से पहले स्थिति की समीक्षा करने के लिए, पुलिस, अर्धसैनिक बल द्वारा देश के अन्य हिस्सों की तरह राष्ट्रीय दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने के लिए सेना ने भद्रवाह कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला है.

आपको बता दें कि इस फ्लैग मार्च को न्यू बस स्टैंड कोटली से शुरू किया गया. जोकि चोबिया लिंक रोड, सेरी बाजार, तकिया चौक, सदर बाजार, मस्जिद मोहल्ला, पसरी बस स्टैंड, ग्रीन कॉलोनी और कॉलेज लिंक रोड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरा...

Latest news

Powered by Tomorrow.io