PM Jammu Rally :पीएम की रैली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने की ज़ोरदार तैयारी, इतने लोगों को लाने का लक्ष्य !

PM Narendra to visit Jammu : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 20 फरवरी को जम्मू का दौरा कर सकते हैं. इसी बीच भाजपा ने उनकी रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पीएम की इस रैली से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दीं.

PM Jammu Rally :पीएम की रैली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने की ज़ोरदार तैयारी, इतने लोगों को लाने का लक्ष्य !
Stop

जम्मू PM Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे को सफल बनाने के लिए जम्मू कश्मीर भाजपा ने एडी चोटी का ज़ोर लगा दिया है.  इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पीएम की इस रैली से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देने के साथ, ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस रैली में शामिल होने का न्योता दिया. 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र रैना ने कहा कि, '20 फरवरी सुबह 11:00 बजे जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा और एक भव्य रैली होगी.' 

आगे उन्होंने कहा कि, 'पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनकी इस रैली को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर का हर कार्यकर्ता एक्टिव होकर काम कर रहा है.' 

रविंद्र रैना ने कहा कि पीएम की इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों के लोगों को रैली में शामिल होने का नियंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि, जम्मू संभाग के हर जिले से लोग इस भव्य रैली में शामिल हो सकते हैं.'

इस दौरान उन्होंने आगे ये भी बताया कि, अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे जिसमें AIIMS,जम्मू IIM के साथ कई सड़क परियोजनाएं भी शामिल होंगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आगामी कई सारे परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io