Cricket Tournament : इंडियन आर्मी के क्रिकेट टूर्नामेंट में मेंढर सुपरजेंट्स ने जीता खिताब !
Cricket Tournament in Mendhar : क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से चार टीमें लीग स्टेज में बाहर हो गईं और फाइनल मुकाबले के लिए जट 11 और मेंढर सुपरजाइंट्स आमने-सामने आए. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम- मेंढर सुपरजेंट्स को 55 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पुंछ जिले के बॉर्डर इलाके में मौजूद मेंढर तहसील में भारतीय सेना की मेंढर गनर बटालियन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है. आज इस टूर्नामेंट का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जट 11 और मेंढर सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. जिसमें मेंढर सुपरजाइंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की.
क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से चार टीमें लीग स्टेज में बाहर हो गईं और फाइनल मुकाबले के लिए जट 11 और मेंढर सुपरजाइंट्स आमने-सामने आए. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम- मेंढर सुपरजेंट्स को 55 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. जबकि रनर अप टीम जट 11 को 35 हजार रुपये की नकद राशि और पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस मौके पर भारतीय सेना के अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहे. उन्होंने नौजवानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन क्षेत्र में खेल और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं.
वहीं, स्थानीय नौजवानों ने भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करते हुए, ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सेना के प्रयास से न केवल खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है, बल्कि बॉर्डर इलाकों के नौजवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है.