Breaking News : LoC के पास जंगल में आग से कई लैंडमाइन में हुआ विस्फोट !
Landmines Blast in Forest Fire : मेंढर सेक्टर के देरी दबसी जंगल और मनकोट सेक्टर के सोना गली क्षेत्र में आग लगी हुई थी. जिस में आधा दर्जन से ज्यादा लैंडमाइन फट गए. हालांकि, इन विस्फोटों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं, सेना के जवान आग पर काबू पाने के लिए नियंत्रण प्रयास कर रहे हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो अलग-अलग जगहों पर जंगल में लगी आग के कारण शुक्रवार शाम को कई लैंडमाइन विस्फोट होने की खबर सामने आई है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मेंढर सेक्टर के देरी दबसी जंगल और मनकोट सेक्टर के सोना गली क्षेत्र में आग लगी हुई थी. जिस में आधा दर्जन से ज्यादा लैंडमाइन फट गए. हालांकि, इन विस्फोटों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं, सेना के जवान आग पर काबू पाने के लिए नियंत्रण प्रयास कर रहे हैं.
आपको बता दें कि नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए एंटी-इन्फिल्ट्रेशन ऑब्स्टेकल सिस्टम (Anti-Infiltration Obstacle System) के तहत लैंडमाइन बिछाए गए हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक, कुछ हिस्सों में आग पर काबू पाया गया है. जबकि अन्य इलाकों में लगी आग को बुझाने का काम अभी भी जारी है...