POJK Refugees Protest : जम्मू में POJK Refugees ने जताई भाजपा के प्रति नाराजगी, जाने क्या है वजह ?
POK Refugees Protest Against BJP : POK रिफ्यूजीज़ का विरोध प्रदर्शन. केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ किया प्रोटेस्ट. प्रदर्शनकारियों ने कहा, रिफ्यूजीज़ से किए वादे नहीं किए पूरे. 'POK रिफ्यूजीज़ के लिए कुछ नहीं किया'.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : POJK शरणार्थियों ने जम्मू में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया . सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है .
वहीं, मीडिया से बात करते हुए PoJK रिफ्यूजी समाज के प्रमुख राजीव चुन्नी ने कहा कि सरकार ने हमारे लोगों के साथ जो वादे किए उन्हें आज तक पूरा नहीं किया . उन्होंने कहा कि भाजपा आने पर हमारी उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई थी. मगर पिछले 10 सालों में भाजपा ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया .
बता दें कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार से उन्हें इंसाफ़ नहीं मिला है . ना ही उन्हें यहां की नागरिकता और फायदे सरकार की तरफ से दिए गए हैं .