PoJK Front Protest : जम्मू में PoJK फ्रंट का सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, लगाया बड़ा इल्ज़ाम !

Hari Singh Park : जम्मू में PoJK फ्रंट का सरकार के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट. सरकार पर अनदेखी का लगाया इल्ज़ाम. 'POJK रिफ्यूजियों को नहीं मिल रही सहुलियात'. सरकार से लगाई मदद की गुहार...

PoJK Front Protest : जम्मू में PoJK फ्रंट का सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, लगाया बड़ा इल्ज़ाम !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू के हरि सिंह पार्क के बाहर PoJK फ्रंट ने बुधवार को सरकार के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया . वहीं, प्रदर्शन कर रहे फ्रंट के लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने हम लोगों को आर्थिक मदद, घर, और राशन दिए जाने की बात कही थी. लेकिन इनमें से हमें कुछ भी नहीं मिला है. 

फ्रंट की शिकायत है कि बाकि प्रदर्शनों की सरकार जैसे मदद कर रही है वैसे ही सरकार को उन लोगों की भी मदद करनी चाहिए . 

प्रदर्शनकारियों का कहना कि नॉन कैम्प रिफ्यूजी सबसे गरीब तबका है और सरकार उनकी ही अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर हम लोग बीजेपी का साथ नहीं देंगे तो आने वाले समय में जम्मू से बीजेपी सीट नहीं जीत सकेगी.

Latest news

Powered by Tomorrow.io