Power Cuts in Baramulla : बिजली कटौती से परेशान है टंगमर्ग की जनता, ज़िला इंतेज़ामिया से अपील !
Electricity Supply in Tangmarg : बारामूला के टंगमर्ग में बिजली कटौती से लोग परेशान. तलबा की पढ़ाई पर पड़ रहा है असर. लोगों की ज़िला इंतेज़ामिया से अपील. जल्द किया जाए परेशानी का हल.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले की टंगमर्ग तहसील की जनता बिजली कटौती से परेशान है. बिजली कटौती से परेशान लोग बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फेरोज़पोरा, महायान, चेक ट्रेरन, द्रांग, बुंदरकोट समेत कई इलाक़ों में बिजली की अनशेड्यूल कटौती से लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है .
वहीं, लोगों ने बताया कि बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है . ऐसे में लोगों ने ज़िला इंतेज़ामिया से उनकी परेशानी दूर करने की अपील की है .