Electricity Bill : बिजली का बिल बढ़ने से श्रीनगर के लोगों में नाराज़ागी, किया प्रोटेस्ट !
Power Distribution Department : बिजली महकमे के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन. बिजली का बिल बढ़ने से लोगों में नाराज़ागी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : श्रीनगर के पुराने बरजुल्ला इलाके के लोगों ने बिजली बिल में हुई ताज़ा इजाफे के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. दरअसल, इलाके के लोगों रविवार को बिजली महकमे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया .
बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली बिल मे इजाफा होता है तो गरीब लोग इस हालत में नहीं है कि भारी रकम अदा कर सकें.
वहीं, लोगो ने बिजली विभाग से मांग की है कि बिजली के बिल में कमी की जाए . ज़िला इन्तेज़ामिया से इस ओर ध्यान देने की अपील की है .