Jammu News: प्रदेश में अगली सरकार अपनी पार्टी की बनेगी; अल्ताफ बुखारी का बयान
Jammu News: अल्ताफ बुखारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा जम्मू कश्मीर के लोगों ने आने वाले विधानसभा के चुनावो में बदलाव लाने का मन बना लिया है. लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाने की मांग की है.
Latest Photos


Jammu News: सांबा मे जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के युवा नेता और अनुसूचित जाति के प्रांतीय प्रधान लवली मंगोल द्वारा करवाया गया. इस मौके पर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने सांबा में एक जनसभा को संबोधित किया इस जनसभा में सांबा जिले के अलग-अलग इलाकों से लोग आए हुए थे. अल्ताफ बुखारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी की सरकार जम्मू कश्मीर में बनेगी. वह सिर्फ लोगों के लिए ही काम करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी द्वारा विधानसभा के चुनावों को प्राथमिकता दी जाएगी. देश में आने वाले लोकसभा के चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद ही लोकसभा के चुनाव को लेकर फैसला लिया जाएगा.
अल्ताफ बुखारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा जम्मू कश्मीर के लोगों ने आने वाले विधानसभा के चुनावो में बदलाव लाने का मन बना लिया है. लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाने की मांग की है.