National Voters Day: 14वें नेशनल वोटर्स डे के मौके पर, तंगमर्ग के अधिकारियों ने निकाली ATV rally...

Tangmarg Sub Division: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक मेगा ATV rally की भी आयोजन किया गया. वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुलमर्ग के SDM, SDPO, तहसीलदार और तंगमर्ग के SHO, प्रभारी पर्यटन अधिकारी ने संयुक्त रूप से मुख्य बाजार तंगमर्ग से चंदिलूरा बाजार तक ATV rally को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

National Voters Day: 14वें नेशनल वोटर्स डे के मौके पर, तंगमर्ग के अधिकारियों ने निकाली ATV rally...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. दरअसल, 25 जनवरी को भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बता दें, 25 जनवरी, साल 1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी.

गौरतलब है कि लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. यह लोगों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में शिक्षित करता है और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नौजवानों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है.

ऐसे में, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भी नेशनल वोटर्स डे मनाया गया. तंगमर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में, गुलमर्ग की SDM और SDPO ने एक मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों, हितधारकों के साथ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया. शपथ कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी ने शपथ ली. 

इसके बाद, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक मेगा ATV rally की भी आयोजन किया गया. वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए गुलमर्ग के SDM, SDPO, तहसीलदार और तंगमर्ग के SHO, प्रभारी पर्यटन अधिकारी ने संयुक्त रूप से मुख्य बाजार तंगमर्ग से चंदिलूरा बाजार तक ATV rally को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Latest news

Powered by Tomorrow.io