Indian Army : नॉर्दर्न कमान के नए कमांडर बने MV सुचेंद्र कुमार; इस दिन संभांलेंगे कमान
MV Suchendra Kumar New Northern Army commander : लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार इस वक्त थल सेना के डिप्टी चीफ हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक वो नॉर्दर्न कमान के नए कमांडर के रूप में 15 फरवरी को सेना की इस अहम कमान का पदभार सभालेंगे और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे.
Latest Photos


जम्मू Northern Army Chief: डिप्टी आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार नॉर्दर्न कमान के नए कमांडर होंगे. जानकारी के मुताबिक सुचेंद्र कुमार 15 फरवरी को सेना की इस अहम कमान का पदभार सभालेंगे और लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे.
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार इस वक्त थल सेना के डिप्टी चीफ हैं तो वहीं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी फिल्हाल उत्तरी सेना कमान का नेतृत्न कर रहे हैं. लेकिन सैन्य सूत्रों से जानकारी मिली है कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, थल सेना के नए उप प्रमुख होंगे. वहीं दूसरी ओर, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उत्तरी कमान के प्रमुख होंगे. और ये दोनों ही 15 फरवरी से अपन नया पदभार संभालेंगे.
जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेन्द्र कुमार जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा, आतंक की चुनौतियों का सामना करने में खासी महारत हासिल कर चुके हैं. वो जम्मू की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की 16 कोर की कमान कर चुके हैं. यही नहीं, उन्हें कई पदकों से सम्मानित भी किया जा चुका है.