Gulmarg Avalanche: कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में हुआ भयंकर हिमस्खलन, एक टूरिस्ट की मौत, कई फंसे

Avalanche hits Gulmarg : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भयानक हिमस्खलन हुआ है. जिसमें एक टूरिस्ट की जान चली गई है जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है. यही नहीं, कई सैलानियों के लापता होने की बात भी कही जा रही है.

Gulmarg Avalanche: कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में हुआ भयंकर हिमस्खलन, एक टूरिस्ट की मौत, कई फंसे
Stop

जम्मू-कश्मीर Avalanche : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भयानक हिमस्खलन हुआ है. जिसमें एक टूरिस्ट की जान चली गई है जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया है. यही नहीं,  कई सैलानियों के लापता होने की बात भी कही जा रही है. घटना गुलमर्ग के आर्मी रिज इलाके की है.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की तरफ फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है.  अब बचाव टीमें हेलीकॉप्टर की मदद से फंसे हुए सैलानी को बाहर निकालने में जुट गई हैं. 

आपको बता दें कि गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया विंटर गेम्स का दूसरा दिन है. इस दौरान गुलमर्ग में तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है. जिसमें देशभर से 1 हज़ार से ज्यादा एथलिट्स ने हिस्सा लिया. इसमें खिलाड़ी, स्नोबोर्डिंग, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की और स्नो माउंटेनियरिंग में अपनी प्रतिभा का ज़ोरदार प्रदर्शन कर रहें हैं.  इस दौरान, खेल शाइक़ीन और टूरिस्ट भी पहुंचे. हालांकि इन खेलों पर हिमस्खलन कोई असर नही पड़ा है क्योंकि विंटर गेम्स कोंगडोरी इलाके में आयोजित किए गए हैं.  जोकि एवलांच वाले इलाके से काफी दूर है. 

लेकिन इस भयकंर हिमस्खलन की खबर ने सबको दहला दिया है. इस घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि 5 बुरी तरह घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है. उधर, रेस्क्यू टीमें बड़े पैमाने पर बचाव अभियान में जुट गई हैं. इसके लिए हेलीकॉप्टर का सहारा भी लिया जा रहा है.

Latest news

Powered by Tomorrow.io