Landslide : बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर भूस्खलन, पत्थर गिरने से यातायात बाधित
Shooting stones on Bandipora-Srinagar road : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. यहां बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सदरकूट पाईन के पास भूस्खलन हुआ जिसके बाद बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से यहां यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर Bandipora: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. यहां बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सदरकूट पाईन के पास भूस्खलन हुआ जिसके बाद बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से यहां यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
मकामी लोगों को ने बताया कि, पहाड़ी की ओर से चट्टानें लुढ़कती हुई नीचे आ गईं. और फिर इसके बाद यहां सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नही हुआ लेकिन कुछ वक्त के लिए वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मशीनरी की मदद से सड़क पर मलबा हटाने का का काम शुरु हो गया है.
स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि, हाल ही में इस रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया है लेकिन सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान सड़क के किनारे दीवारें नहीं बनाईं गई जिससे सड़क खुली है. ऐसे में यहां किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, खासकर बारिश और बर्फबारी के दौरान.
ऐसे में स्थानीय लोगों और यात्रियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ढलानों को कवर करने की अपील की है.