KPDCL Executive Engineer visit: दवाड़ा में KPDCL के एग्ज़ीक्यूटिव एंजीनियर का दौरा, लोगों से की मुलाकात
Power Cut: बिजली कटौती से दवाड़ा की जनता परेशान है. ऐसे में KPDCL के एग्ज़ीक्यूटिव एंजीनियर ने इलाके का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और परेशानी सुनी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: Kashmir Power Distribution Corporation Limited के एग्ज़ीक्यूटिव एंजीनियर मोहम्मद अमीन ने हंदवाड़ा सब ड्रिस्ट्रिक्ट का दौरा किया.
दरअसल, मोहम्मद अमीन ने बीते दिनों स्नोफॉल के बाद, गुरूवार को बिजली कटौती से परेशान, इलाके के लोगों से मुलाक़ात की और तारों के नुक़सान का भी जाएज़ा लिया.
वहीं, एग्ज़ीक्यूटिव इजीनियर ने लोगों को ये यक़ीन दिलाया कि जल्द ही इलाक़े में बिजली की परेशानी को दूर किया जाएगा ..