Lok Sabha Elections : मोदी सरकार में कश्मीर की महिलाओं को मिला एक और अधिकार - राजनाथ सिंह
Rajnath Singh in Kathua : जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-कठुआ सीट से लोकसभा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कठुआ पहुंचे. कठुआ के रामलीला मैदान से रक्षामंत्री ने घाटी की महिलाओं को लेकर बड़ी उपलब्धी पर बात की है.
Latest Photos
Jammu and kashmir : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव से पहले, जम्मू-कश्मीर की राजनीति गर्मा गई है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में प्रदेशभर की राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. ऐसे में, भाजपा नेता और उधमपुर-कठुआ सीट से लोकसभा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कठुआ पहुंचे.
रक्षा मंत्री ने कठुआ की बसोहली तहसील के रामलीला मैदान पहुंचकर, राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया . उन्होंने कहा कि देश राजनीतिक से लेकर आर्थिक तौर पर, हर तरह से मजूबत हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से उठकर 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने पर कहा कि भाजपा ने अपने पिछले घोषणा पत्र में देश की जनता से वादा किया था, वे जम्मू कश्मीर से 370 को हटाएंगे. ताकि जम्मू-कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह बराबर का दर्जा हांसिल करे.
महिलाओं को विशेष अधिकार
इतना ही नहीं, राजनाथ सिंह ने घाटी की महिलाओं को लेकर भी एक बड़ी बात कही. रक्षामंत्री कहते हैं कि आर्टिकल 370 के हटाए जाने से पहले, जम्मू-कश्मीर की कोई महिला घाटी के बाहर शादी करती थी तो उसका राज्य से संपत्ति का अधिकार खत्म हो जाता था. लेकिन मोदी सरकार ने, महिलाओं को उनका अधिकार वापिस दिलाया है. अब घाटी की महिलाएं, देश की किसी भी राज्य में जाकर शादी कर सकती हैं. और कश्मीर में अपने अधिकारों को कायम रख सकती हैं.
जितेंद्र सिंह को तीसरी बार चुनें अपना नेता
गौरतलब है, लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और उनकी पार्टियां, पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में, भारतीय जनता पार्टी ने अपने उधमपुर-कठुआ सीट से उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के समर्थन में राजनाथ सिंह को उतारा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आज दोपहर तकरीबन 1 बजे कठुआ के बसहोली पहुंचे. उन्होंने, यहां से लोकसभा उम्मीदवार, डॉ. जितेंद्र सिंह के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. रक्षामंत्री ने कहा कि कठुआ की जनता ने, डॉ. जितेंद्र सिंह को तीसरी बार अपना सांसद चुनने का मन बना लिया है. ऐसे में, वे ज्यादा से ज्यादा वोट देकर डॉ. जितेंद्र सिंह को अपना नेता चुनें...