Harshdev Singh : असेंबली में हंगामे को लेकर विपक्ष पर बरसे हर्षदेव सिंह !
Harshdev Singh on Assembly Ruckus : उधमपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हुकूमत की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को बीजेपी विधायकों ने या तो समझा नहीं या फिर सियासी मफाद के सदन की कार्यवाही डिस्टर्ब कर रहे हैं.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : साबिक वजीर और जेके नेशनल पैंथर्स पार्टी के सद्र हर्षदेव सिंह ने सदन में हंगामा किए जाने पर अपोजीशन की सख्त निंदा की है.
उधमपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हुकूमत की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को बीजेपी विधायकों ने या तो समझा नहीं या फिर सियासी मफाद के सदन की कार्यवाही डिस्टर्ब कर रहे हैं.
हर्षदेव सिंह ने कहा कि करारदार में आर्टिकल 370 का कहीं जिक्र नहीं है. इसमें मुल्क के आईन के दायरे में रहते हुए जम्मू कश्मीर की खुसूसी हैसियत बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत की पहल की तजवीज़ पेश की गई है.
उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर विरोध और हंगामा बिल्कुल गैर जरूरी है और इससे बीजेपी विधायकों को इख्तेलाफ नहीं होना चाहिए..