Jammu Kashmir News : एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर NIT कैंपस में नए गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया

NIT Girl Hostel : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीनगर में इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एनआईटी (NIT) में  नए गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. 

Jammu Kashmir News : एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर NIT कैंपस में नए गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया
Stop

जम्मू कश्मीर LG Manoj Sinha : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीनगर में इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एनआईटी (NIT) में  नए गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. 

इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ एनआईटी के डायरेक्टर विधि कुमार बर्डी, कश्मीर के आईजीपी बिबाल मोहि-उद-दीन भट समेत श्रीनगर एनआईटी के कई सदस्य मौजूद थे. 

इस दौरान एलजी सिन्हा ने एनआईटी प्रबंधन और सदस्यों सहित छात्रों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी. 

एनआईटी कैंपस में बनाए गए इस नए गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं को बेहतरीन रेजिडेंशियल  फैसिलिटी मिलेगी. 

इस उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान एलजी सिन्हा ने कहा, "ये फैसिलिटी हमारी बेटियों को समर्पित है जो साइंस, टैक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए-नए मुकाम हासिल कर रही हैं.' 

यही नहीं, एलजी सिन्हा ने उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए स्पेशल वर्कफोर्स डेवलप करने पर ज़ोर दिया जोकि स्थानीय चुनौतियों को सुलझाने में कारगर हों. 

एलजी सिन्हा ने इस मौके पर आगे कहा कि, 'आज एनआईटी जैसे संस्थानों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी इनोवेटर्स की नई पीढ़ी तैयार करना है. हमें देश में इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए अमृत काल में इनोवेशन-संचालित इकोनॉमी विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए.' 

आगे उन्होंने कहा कि, हमें STEM-साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स कोर्स में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी सुनिश्चित करनी चाहिए. 

इसके अलावा, उपराज्यपाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के शैक्षिक परिदृश्य में हुए बदलाव को भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि, 'आज हमारे एड्यूकेशन इंस्टिट्यूड अत्याधुनिक शिक्षण कार्यक्रमों के केंद्र के रूप में उभर रहे हैं. हमारे टैलेंटिड युवाओं को विविध क्षेत्रों में नए मौके उपलब्ध कराए जाने से हम वास्तव में भविष्य में ग्लोबल नॉलेज इकोनॉमी पर हावी हो सकते हैं.'

Latest news

Powered by Tomorrow.io