Jammu Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आंशिक रूप से यातायात बहाल, एक ओर से खोला गया रास्ता

Jammu-Srinagar Highway Reopens : रामबन जिले में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यातायात बहाल कर दिया गया. सुबह तक जम्मू-श्रीनगर NH 44 पर मलबा हटाने का काम चल रहा था लेकिन दोपहर बाद इसे आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है यानि हाइवे पर एक ओर से ट्रैफिक खोल दिया गया है.

Jammu Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आंशिक रूप से यातायात बहाल, एक ओर से खोला गया रास्ता
Stop

जम्मू Srinagar Highway : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के बाद बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर यातायात बहाल कर दिया गया. सुबह तक जम्मू-श्रीनगर NH 44 पर मलबा हटाने का काम चल रहा था लेकिन दोपहर बाद इसे आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है यानि हाइवे पर एक ओर से ट्रैफिक खोल दिया गया है. इससे हाइवे पर फंसे कुछ लोगों की परेशानियां कम होंगी. उम्मीद है कि दूसरी ओर से भी ट्रैफिक को कल तक खोल दिया जाएगा. 

आपको बता दें कि 2 दिन पहले भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से रामबन के कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से हाइवे पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. जिसकी वजह से कई गाड़ियां 2 दिन से कतार में खड़ी रही. 

 बर्फबारी के बाद हाइवे पर फिसलन की परेशानी बन गई और इसी वजह से पुलिस ने यहां आवाजाही रोक लगाई थी लेकिन अब इसे आंशिक रूप से बहाल किया गया है. 

उधर, मौसम की बात करें तो गुरेज में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, स्कूल और दफ्तरों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

हालांकि घाटी में मौसम के एक बार फिर बदलने के अनुमान हैं. मौसम विभाग की माने तो 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 27 फरवरी को घाटी के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है 

Latest news

Powered by Tomorrow.io