Jammu Kashmir: साउथ कश्मीर में कई इलाकों में NIA का छापा, आतंकी फंडिंग को लेकर कार्रवाई
एनआईए ने दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि कुलगाम और पुलवामा जिले में विभिन्न स्थानों पर एजेंसी की टीमें छापेमारी कर रही हैं.
Latest Photos


जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर. राष्ट्रिय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को साउथ कश्मीर के कई इलाकों में दबिश दी. सूत्रों के मुताबिक कुलगाम और पुलवामा जिले में अलग-अलग जगहों पर जांच एजेंसी की टीमें छापेमारी कर रही हैं.
कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाने के मामले में चलाई जा रही जांच के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी एनआईए ने एनजीओ टेरर फंडिंग जैसे मामले में मंगलवार को घाटी के चार जिलों में बड़े स्तर पर तलाशी की थी. श्रीनगर, कुपवाड़ा, पुलवामा और बडगाम आदि जिलों की कुल सात जगहों पर छापेमारी की गई.