PM Vishwakarma Yojana : जम्मू में 'PM विश्वकर्मा योजना' ट्रेनिंग प्रोग्राम, कारपेंटर्स को ट्रेन करना मकसद
PM Vishkarma Yojana : शुक्रवार को जम्मू के सरकारी पॉलिटेक्निक में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मकसद कारपेंटर्स के टैलेंट को सशक्त बनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाना है.
Latest Photos
जम्मू कश्मीर : केंद्र सरकार की पीएम विश्वकर्मा स्कीम के तहत जम्मू के कारपेंटर्स को कुशल बनाने के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई. इस प्रोग्राम में जेके स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर भी मौजूद रहे.
इस ट्रेनिग प्रोग्राम की शुरुआत जम्मू के विक्रम चौक स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक में की गई. इस प्रोग्राम का मकसद कॉरपेंटर्स को प्रशिक्षित करके उन्हें माली इमदाद फरमान करना है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए जिले भर के अलग-अलग इलाकों से कॉरपेंटर्स को चुना गया है.
इस मौके पर जेके स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर सुदर्शन कुमार ने कहा कि, 'हम उन सभी लोगों को जो कारपेंटर हैं और शिल्पकार हैं. वो अपने आप को विभाग के साथ रजिस्टर करें ताकि वो पीएम विश्वकर्मा स्कीम का फायदा इस ट्रेनिंग के माध्यम से ले पाए.'
बता दें कि पिछले साल 17 सिंतबर को पीएम विश्वकर्मा स्किम की शुरुआत हुई थी. इसका मकसद कॉरपेंटर, मेसन, लोहार और बुनकर समेत दीगर कारीगरों को प्रशिक्षित करके उन्हें माली मदद मुहैया कराना है.
बता दें कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने वाले कारीगरों को रोज़ाना 500 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा इस स्किम में इंसेंटिव मिलने की भी बात है. यही नहीं, इस स्किम से जुड़े हुए कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए 15 हज़ार रूपये की मदद भी दी जाती है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग पीएम विश्वकर्मा स्किम से फायदा उठा सकते हैं.